Mithilaa ki Beti famous Social Activities Rekha Jha.

Emerald News New Delhi :- Rekha Jha, Deputy Head of UNAccc, motivational speaker, writer, and social activist from Bihar's Bhavanipur Village, daughter of Mr. Rajendra Jha, residing in Delhi, is an excellent example of selfless service for humanity. She is associated with many reputed platforms and has represented India 🇮🇳 in a small meet-up group. She believes in the law of karma and feels blessed to have two children and a caring, loving husband. She lives in a joint family, which she considers her strength. She is a postgraduate from Delhi University and strongly believes that everything happens for good. Rekha is the founder of Unique Academy, Soul and Smile, Shiksha Samaroh, Bharat Vishva Guru, Mithilaa Mahaan, Beauty Community, R R Power Puffs, and Mirror-Talk Show. She has also joined hands with Project Baalikavidya. She has been awarded many recognitions such as Naree Shakti, Sweym Sidha, Naree Samman, and Entrepreneur of the Year, among others. Currently, she is working on several projects like Nav Devi Durga, Bharat Ki Laal, and Jeevan Ki Dor. She is the creator of the E-Magazine "Rutba" and a published author of five books of small motivational poems. Recently, she collaborated with Ms. Simmi Kathpal to open a skill and health center for children and women from humble backgrounds.

Add a description here.

4 चरण की वोटिंग के बाद ममता बनर्जी को INDIA ब्लॉक के समर्थन की बात क्यों कहनी पड़ी.

लोकसभा के चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं. 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश, 40 सीटों वाले बिहार की ही तर्ज पर 42 सीटों वाले पश्चिम बंगाल में भी इस बार लोकसभा चुनाव के सभी चरणों में मतदान होना है. सात में से चार चरण का मतदान हो चुका है. पश्चिम बंगाल की 42 में से 18 सीटों के लिए वोट डाले जा चुके हैं, 24 सीटों के लिए वोटिंग होनी है और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मतदान के चार पड़ाव पार होने के बाद चुनाव बाद की रणनीति को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का रुख स्पष्ट कर दिया है. 

Add a description here.

कांग्रेस आपकी संपत्ति और आपके बच्चों का अधिकार छीनना चाहती है… पित्रोदा के बयान पर बोले पीएम मोदी.

Emerald News Delhi :- इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा था कि अमेरिका में विरासत कर लगता है. यदि किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब वह मर जाता है तो वह केवल 45% अपने बच्चों को हस्तांतरित कर सकता है, 55% सरकार ले लेती है. उनके इस बयान पर विवाद हो गया. कांग्रेस ने भी किनारा कर लिया. अब पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा के बयान पर प्रतिक्रिया दी है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सरगुजा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नजर अब आपके मकान, दुकान और खेत पर है. ये आपकी संपत्ति को लेना चाहते हैं. पीएम मोदी ने बात इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर भी बोली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ और जिंदगी के बाद भी रहेगी.

Add a description here.

जरूरत की खबर- प्ले स्टोर के फेक ऐप से सावधान:बैंक अकाउंट हो सकता है खाली, सरकार ने दी चेतावनी

Emerald News Delhi :- आज के मॉडर्न समय में स्मार्ट फोन और उस फोन में मौजूद ढेरों ऐप्स हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। ये ऐप्स हमारा मनोरंजन तो करते हैं, साथ ही हमें जरूरी सेवाएं भी देते हैं। अब तक हमें लगता था कि प्ले स्टोर में मौजूद ऐप्स तो सुरक्षित हैं। हम किसी भी ऐप को आंख मूंदकर डाउनलोड कर लेते थे। लेकिन सावधान, ठगों और क्रिमिनलों की नजर से अब प्ले स्टोर भी अछूता नहीं है। साइबर क्रिमिनल कुछ ऐसे नकली ऐप बना रहे हैं, जिन्हें इंस्टॉल करने के बाद आपकी पर्सनल जानकारी लीक हो सकती है या फिर आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। इसी को लेकर भारत सरकार के सिक्योरिटी पोर्टल ‘साइबर दोस्त’ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एक इमेज शेयर करते हुए बताया है कि गूगल प्ले स्टोर पर Union-Rewards.apk नाम से एक ऐप मौजूद है। ये ऐप देखने में यूनियन बैंक के असली ऐप जैसा लगता है, लेकिन यह एक फेक एंड्रॉयड ऐप है। इससे पहले भी साइबर दोस्त फेक लोन ऐप्स और फेक स्टॉक ट्रेडिंग ऐप से अलर्ट रहने की चेतावनी दे चुका है.

Add a description here.

21 राज्यों की 102 सीटों पर 68% वोटिंग:लक्षद्वीप में सबसे ज्यादा 83%, बिहार में सबसे कम 49%; बंगाल-मणिपुर में हिंसा

Emerald News Delhi :-लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हुई। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुई वोटिंग में 68.29 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। 2019 के मुकाबले यह आंकड़ा 1 प्रतिशत ही कम है। 2019 में फर्स्ट फेज में 91 सीटों पर 69.43% वोटिंग हुई थी। शुक्रवार को जिन 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई है, इनमें 2019 में भाजपा ने 40, DMK ने 24, कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थीं। अन्य को 23 सीटें मिली थीं। फर्स्ट फेज में अधिकतर सीटों पर मुकाबला इन्हीं 3 दलों के बीच है। सीटों के हिसाब से यह सबसे बड़ा फेज है। 21 में से 4 राज्यों में 80% से ज्यादा वोटिंग हुई। इनमें सबसे ज्यादा लक्षद्वीप में 83.88% वोटिंग हुई है। इसके बाद त्रिपुरा में 81.62%, बंगाल में 80.55% और सिक्किम में 80.03% मतदान हुआ। 16 में 50-80% के बीच मतदान हुआ। एकमात्र बिहार 50% से नीचे रहा। यहां सबसे कम, 48.88%, वोटिंग हुई। दो राज्यों, पश्चिम बंगाल और मणिपुर, में वोटिंग के दौरान हिंसा भी हुई। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी वोट डाले गए। अरुणाचल में 76.44% और सिक्किम में 79.86% लोगों ने राज्य सरकार चुनने के लिए वोट डाले.

Add a description here.

AAP उम्मीदवार Somnath Bharti ने Bansuri Swaraj को बताया महिला विरोधी , देश विरोधी , लोकतंत्र विरोधी .

Emerald News नई दिल्ली :- भाजपा द्वारा बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार घोषित करने पर नई दिल्ली सीट से AAP उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कहा, "यह बीजेपी की उमीदवार बांसुरी स्वराज महिला विरोधी है क्योकि जब दिल्ली में हमारे देश की महिला रैसलर खिलाडी अपनी मद्दद की आवाज़ उठा रही थी तो उस वक़्त बांसुरी स्वराज बृजभूषण के साथ खड़ी थी | और जब ललित मोदी देश को लूटकर देश छोड़कर भाग रहा था तो इन्होंने उसकी हर तरह से मद्दद की | श्री सोमनाथ भारती जी कहा जब चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांदली हो रही थी जब भी ये उन आरोपी अधिकारी के साथ खडी थी | जहा तक सोमनाथ भारती जी की बात है ये तीन बार दिल्ली से विधायक है और एक बड़े वकील है | लोगो का मानना है नई दिल्ली लोकसभा सीट पर काफी मात्रा में सरकारी कर्मचारी रहते है जो की अपनी सुविधा और इनकम में काटौती से काफी ज्यादा मोदी सरकार से नाराज़ है और इसका सीधा फायदा सोमनाथ भारती को मिल सकता है | जानकारों का मानना है सोमनाथ भारती एक बेहतरीन नेता के साथ साथ एक अच्छे सच्चे इंसान भी है जो की हर वक़्त लोगो के सुखः दुखः में पिछले दस सालो से खड़े रहे है इसलिए एक मौका सोमनाथ भर्ती जी को मिलना चाहिए.

Add a description here.

आखिरी कैबिनेट मीटिंग में मोदी बोले- जीतकर आइए, जल्दी मिलेंगे:5 साल की योजनाओं और मोदी 3.0 के पहले 100 दिन की प्लानिंग पर चर्चा

Emerald News Delhi :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार 3 मार्च को कैबिनेट मीटिंग हुई। मोदी कैबिनेट की यह आखिरी बैठक थी। इसमें पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के पहले एक ही सीधा संदेश दिया- जाइए, जीतकर आइए। हम जल्दी मिलेंगे। ये मीटिंग एक तरह से ब्रेनस्टॉर्मिंग सेशन की तरह बताई जा रही है। मीटिंग में अगले 5 साल की योजनाओं, विजन डॉक्यूमेंट विकसित भारत 2047 और मोदी के तीसरे कार्यकाल के दौरान पहले 100 दिन की प्लानिंग पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि लोगों से मिलते वक्त (खासकर चुनाव के दौरान) सावधानी बरतें। करीब एक घंटे के भाषण में मोदी ने मंत्रियों को विवादों से दूर रहने और डीपफेक से भी सावधान रहने को कहा। मोदी ने मंत्रियों से ये भी कहा कि वे चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के बीच जाएं और सरकार द्वारा विकास और लोगों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों को बताएं। PM मोदी सरकार की नीतियों पर चर्चा करने के लिए समय-समय पर मंत्रिपरिषद की बैठकें करते रहे हैं, लेकिन रविवार (3 मार्च) को आयोजित बैठक अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण है। चुनाव आयोग अगले 15 दिनों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है.

Add a description here.

Poonam Pandey News: महीनों से झूठी मौत की तैयारी कर रही थीं पूनम पांडे, हुआ खुलासा.

Emerald News Delhi :-पूनम पांडे ने फेक मौत की खबर फैलाकर हर तरफ हंगामा मचा दिया. जब लोगों को पता चला कि ये सब वह सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए कर रही थीं.

Add a description here.

PM का भाषण राम-राम से शुरू, जय सियाराम पर खत्म:35 मिनट में 114 बार राम नाम लिया, कहा- कुछ लोग कहते थे, मंदिर बना तो आग लग जाएगी

Emerald News Delhi :- अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सोमवार को पूरा हो गया। मोदी बतौर मुख्य यजमान हल्के पीले रंग की धोती और कुर्ता पहनकर 12 बजे मंदिर परिसर में पहुंचे। उनके हाथ में एक थाल थी, जिसमें श्रीरामलला का चांदी का छत्र था। संकल्प के साथ प्राण प्रतिष्ठा की विधि 12 बजकर 5 मिनट पर शुरू हुई, जो 1 घंटे से ज्यादा समय तक चली। प्रधानमंत्री ने भगवान की आरती कर चंवर डुलाया। मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास से कलावा बंधवाया और उनके पैर छुए। इसके बाद उन्होंने श्रीरामलला की परिक्रमा की और साष्टांग प्रणाम किया। उन्होंने राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के भी पैर छुए। संतों ने उन्हें सोने की अंगूठी भेंट की। मोदी ने मंदिर के गर्भगृह से बाहर आकर अपना 11 दिन का व्रत भी तोड़ा। लोगों को 35 मिनट संबोधित किया। भाषण राम-राम से शुरू होकर जय सियाराम पर खत्म हुआ। राम के नाम का जिक्र 114 बार किया। उन्होंने कहा- कुछ लोग कहते थे, मंदिर बना तो आग लग जाएगी। राम मंदिर किसी आग को नहीं, ऊर्जा को जन्म दे रहा है। ये भारत के उत्कर्ष-उदय का साक्षी बनेगा.

Add a description here.

श्रीलंका में जहां रावण ने सीता को रखा, वहां राम-भजन:नेपाल के जानकी मंदिर में 1 लाख दीये जलेंगे; टाइम्स स्क्वायर पर दिखी प्राण प्रतिष्ठा

Emerald News Delhi :- अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है। भारत के साथ-साथ दुनियाभर में इसे सेलिब्रेट किया जा रहा है। नेपाल के जनकपुर में जानकी मंदिर को सजाया गया है। यहां एक लाख से ज्यादा दीपक जलाए जाएंगे। वहीं, न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर भी सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। श्रीलंका के सीता एलिया मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर पूजा की गई। माना जाता है कि ये वही जगह है, जहां रावण हरण के बाद सीता को रखा था। मंदिर में राम भजन भी किए जा रहे हैं। वहां भगवान राम के बिलबोर्डस के साथ लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं। भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने हिंदी में ट्वीट कर राम मंदिर की बधाई दी है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले रविवार को ताइवान के इस्कॉन में भजन कीर्तन किया गया.

Add a description here.

अयोध्या में 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का संभावित दौरा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Emerald News Delhi :-अयोध्या में भगवान राम का भव्य राम मंदिर लगभग बनकर तैयार हो चुका है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या के दौरे पर 30 दिसंबर को जा सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी इस दौरान अयोध्या जाएंगे और अयोध्या को हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उपहार देंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के मुताबिक पीएम मोदी के अयोध्या के संभावित दौरे के दौरान अयोध्या को त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सजा दिया जाएगा। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की यात्रा के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की और साधु-संतों से विचार विमर्श किया। सीएम योगी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अयोध्या में स्वच्छता का ध्यान दिया जाए, अतिरिक्त स्वच्छताकर्मियों की तैनाती की जाए।

Add a description here.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला, 3 जवान शहीद, आतंकियों से मुठभेड़ जारी

Emerald News Delhi :- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को खत्म करने के सेना का ऑपरेशन जारी है। गुरुवार को प्रदेश के पुंछ जिले में आतंकवादियों ने जवानों को ले जा रहे सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की है। यह हमला पुंछ जिले के थानामंडी इलाके में हुआ है। इस घटना के बाद सेना व जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। बता दें कि सेना के वाहन पर हुए हमले में अब तक 3 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है। सेना के ट्रक पर अंधाधुंध फायरिंग अब तक मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना को कल देर रात सीमा क्षेत्र के पास और इलाके के डेरा की गली के करीब आतंकवादी उपस्थिति के बारे में विशेष इनपुट मिला था। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आखिरकार आज शाम 4 बजे आतंकियों से सामना हो गया और गोलीबारी शुरू हो गई। आतंकियों ने सेना के ट्रक पर अंधाधुंध फायरिंग की.

COP 28 Live: पीएम मोदी दुबई में बोले; भारत अगले आयोजन के लिए तैयार, कार्बन उत्सर्जन 45 फीसदी कम करने पर जोर

Emerald News Delhi :- प्रधानमंत्री मोदी को सर्बिया आने का निमंत्रण सीओपी-28 के दौरान भारत और सर्बिया संबंधों पर सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक ने कहा, "हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। मैंने भारत का दौरा किया और गुजरात गया। मैंने कई साल पहले पीएम मोदी से बात की थी। इस बीच हमारे बीच राष्ट्रपति और भारत के उपराष्ट्रपति सर्बिया गए। हम अपने संबंधों को बहुत अच्छे तरीके से संभाल रहे हैं। वुसिक ने का, उन्होंने अपना निमंत्रण पीएम मोदी को अभी अनौपचारिक तरीके से दिया है मुझे उम्मीद है कि हम जल्द से जल्द सर्बिया में उनकी मेजबानी करने में सक्षम होंगे.

Add a description here.

Madhya Pradesh Exit Poll Results 2023: मध्य प्रदेश में अबकी बार स्पष्ट बहुमत से भाजपा सरकार?

Emerald News Delhi :- Madhya Pradesh Exit Poll Results 2023: मध्य प्रदेश प्रदेश की 230 विधासभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान हुआ था और 3 दिसंबर को यहां के चुनाव नतीजे घोषित होंगे। लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल में भाजपा की जीत को लेकर बड़ा संकेत दिखा है। मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर एग्टिज पोल के जो आंकड़े आ रहे हैं,उसके मुताबकि भारतीय जनता पार्टी फिर से सत्ता में वापसी करती दिख रही है और इस बार स्पष्ट बहुमत लाती दिख रही है। एग्जिट पोल में BJP को 140 से 159 सीटें मिलने का अनुमान है। मध्य प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा 116 है.

Add a description here.

घाटों पर जले लाखों दीपकदेव दीपावली पर दीयों की रोशनी से नहाई काशी.

Emerald News Delhi :-देव दीपावली: काशी में दीपावली के बाद अब देव दीपावली की धूम है। देव दीपावली को संपूर्ण काशी ने बड़े ही धूमधाम से मनाया। देव दीपावली को देखने के लिए दुनियाभर से लोग पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में 70 से ज्यादा देशों के राजदूत और राजनयिक भी वाराणसी पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भगवान शिव की नगरी में महोत्सव के साक्षी बने और नमो घाट पर दीया जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। देव दीपावली से जुड़े पल-पल के अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.

Add a description here.

राहुल गांधी के बाद अब कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को मिला नोटिस, चुनाव आयोग ने इस मामले को लेकर मांगा जवाब

Emerald News नई दिल्ली: -तेलंगाना में मतदान से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक सरकार को नोटिस भेजा है। निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक सरकार को तेलंगाना में विज्ञापन जारी करने के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया है। ईसीआई ने 28 नवंबर शाम 5 बजे तक स्पष्टीकरण भी मांगा है। चुनाव आयोग का कहना है, "तेलंगाना राज्य में कर्नाटक सरकार द्वारा ऐसे किसी भी विज्ञापन का प्रकाशन तत्काल प्रभाव से तब तक रोक दिया जाएगा जब तक कि सरकार एमसीसी के निर्देशों के अनुसार आयोग से आवश्यक मंजूरी नहीं ले लेती.

Add a description here.

PM बोले-140 करोड़ भारतीयों के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की:तिरुपति मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे; तेलंगाना में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

Emerald News Delhi :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के तिरुमाला मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। वे यहां भगवान वेंकटेश्वर की विशेष पूजा में शामिल हुए। PM ने तिरुपति मंदिर की अपनी तस्वीरें पोस्ट करके लिखा- 'तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।' PM 3 दिन के तेलंगाना दौरे पर हैं। इस बीच कल (26 नवंबर) रात वे तिरुपति पहुंचे। PM की यात्रा के मद्देनजर तिरुपति देवस्थानम ने घोषणा की है कि 27 नवंबर को VIP दर्शन रद्द रहेगा। तिरुमाला से निकलने के बाद PM मोदी दोपहर 12:45 बजे महबूबाबाद और 2:45 बजे करीमनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे हैदराबाद में मेगा रोड शो भी होगा, जिसके बाद वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

Ajay kumar 9899087480

उत्तराखंड टनल में वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू:19 मीटर से ज्यादा खुदाई हुई, रुकावट नहीं आई तो 4 दिन में मजदूरों तक पहुंचने की उम्मीद

Emerald News Delhi :- उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए शुक्रवार (24 नवंबर) से बंद पड़ा रेस्क्यू वर्क आज फिर शुरू हो गया है। मजदूरों तक पहुंचने के लिए अब पहाड़ की चोटी से वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है। अब तक 19.2 मीटर से ज्यादा खुदाई हो चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई रुकावट नहीं आई तो हम 100 घंटे यानी 4 दिन में मजदूरों तक पहुंच जाएंगे। वर्टिकल ड्रिलिंग के तहत पहाड़ में ऊपर से नीचे की तरफ बड़ा होल करके रास्ता बनाया जाएगा। हालांकि इसमें काफी खतरा है, क्योंकि खुदाई के दौरान बड़ी मात्रा में मलबा गिरने की आशंका है। ड्रिलिंग में कितना समय लगेगा, इस बारे में भी कुछ नहीं कहा गया है। आज टनल में फोन की लैंडलाइन भी डाली जाएगी। इससे मजदूर अपने परिवार से बात कर सकेंगे

Ajay kumar 9899087480